Ranchi : झारखंड सरकार ने रसोईयों के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सवाल उठाया कि 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये मिल रहे हैं. जबकि दिव्यांग, रसोईयां और सहिया सेविकाओं को केवल 2000 रुपये दिये जा रहे हैं.
इस सवाल के जवाब में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि अब राज्य में कार्यरत रसोईयों को प्रतिमाह 3000 रुपये का मानदेय मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी, यह राशि रसोईयों को होली से पहले मिले.
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने 2000 को बढ़ाकर 3000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे तृतीय अनुपूरक बजट में स्वीकृति मिल गयी है. इसके तहत रसोईयों के मानदेय को 2000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने का फैसला लिया गया है. मंत्री सोनू ने बताया कि पहले 2000 रुपये में केंद्र सरकार का योगदान 600 रुपये और राज्य सरकार का 1400 रुपये था. जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने बढ़ाकर 3000 रुपये करने का सराहनीय कदम उठाया है.