Ahmedabad : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज शुक्रवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. वे 7 और 8 मार्च को दो दिन अहमदाबाद में पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभी से एक्टिव मोड में आ गयी है
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi अहमदाबाद, गुजरात में कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे।
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/4uLWRC3x0j pic.twitter.com/advDLPxG2q
— Congress (@INCIndia) March 7, 2025
#WATCH | Gujarat | Congress General Secretary (Organisation) & MP K.C. Venugopal says, “Tomorrow Rahul Gandhi is coming here, he will be meeting with the DCC president, block presidents and the senior party leaders in Gujarat…The day after tomorrow, he will interact with the… https://t.co/ZMoGQ765Y1 pic.twitter.com/WQXTUzbAI7
— ANI (@ANI) March 6, 2025
गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन
बता दें कि 8 और 9 अप्रैल को गुजरात में कांग्रेस का महाधिवेशन हो रहा है. जानकारी के अनुसार आखिरी बार कांग्रेस का अधिवेशन 1961 में भावनगर में हुआ था. अब गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन होने जा रहा है. अधिवेशन से पहले राहुल गांधी 7 -8 मार्च को गुजरात कांग्रेस की संगठनात्मक तैयारी की समीक्षा करेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3