Ranchi: कोयला के बड़े ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा को अपराधियों ने गोली मार दी है. यह घटना रांची शहर के बरियातू रोड के सेंट्रल अकाडमी स्कूल के पास हुई है. घायलावस्था में उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी इलाज चल रही है.
बताया जाता है कि अपराधियों ने बिपिन मिश्रा पर कई राउंड फायर किया. उन्हें दो गोली लगी है और उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू थाना की पुलिस मेडिका अस्पताल पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिपिन मिश्रा लंबे समय से कोयला कारोबार से जुड़े हुए हैं. उनकी कंपनी का नाम पीएनएम है. यह कंपनी कई पावर प्लाटों के लिए कोयला की ट्रांसपोर्टिंग का काम करती है.
लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर बिपिन मिश्रा को मारने की योजना पहले भी अपराधियों ने कई बार बनायी थी. लेकिन पुलिस की तत्परता के वजह से अपराधी हर बार पकड़े गए थे.
बीच राजधानी में हुई इस सनसनीखेज घटना ने कोयला ट्रांसपोर्टरों के बीच डर का माहौल बना दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं किया है.
पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि इस घटना में किस आपराधिक गिरोह का हाथ है. हालांकि पुलिस को अभी तक इस बारे में कोई जानकारी मिली है, यह पता नहीं चला है.
उल्लेखनीय है कि साल 2020 में भी अमन साहू ने लेवी के लिए विपिन मिश्रा समेत तीन कारोबारी के हत्या की साजिश रची थी. चुटिया स्थित पावर हाउस के समीप एक घर में जुटे पांच शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि बिपिन मिश्रा समेत तीन कोयला व्यवसायियों को मारने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी थी. बस इशारा मिलने की देर थी.
गिरफ्तार शूटर अभिजीत कुमार सिंह उर्फ सेंटी सिंह ने पुलिस को बताया था कि अमन साव ने कोयला कारोबारी विष्णु अग्रवाल, राजेंद्र साव और विपिन मिश्रा की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी.