Ranchi : रांची जिला प्रशासन आम जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए तकनीक का व्यापक उपयोग कर रहा है. अबुआ साथी हेल्पलाइन (9430328080) के जरिए समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, और अब प्रशासन एक नए मंच ‘टॉक टू डीसी’ की शुरुआत करने जा रहा है.
8 मार्च से होगी ‘टॉक टू डीसी’ की शुरुआत
इस पहल के तहत ग्रामीण अपनी समस्याएं सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों से दर्ज कर सकेंगे. शिकायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची के उपायुक्त (DC) मंजूनाथ भजंत्री स्वयं सुनेंगे. इसके लिए पंचायत भवनों में लोगों को एकत्र होने की सुविधा दी जाएगी, जहां वे सीधे अपनी समस्याएं प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे.इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और अंचलाधिकारी (CO) भी जुड़ेंगे. इस पहल को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए.
वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन पर भी प्रशासन सख्त
इसी कड़ी में SDO उत्कर्ष कुमार ने गुरुवार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की. बैठक में व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार दावों की समीक्षा की गई और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया गया.अंचलाधिकारियों ने राजस्व, वन और वन विभाग के बीच समन्वय की आवश्यकता बताई, जिस पर SDO ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. रांची प्रशासन की यह नई पहल जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करने के साथ-साथ समस्याओं के त्वरित समाधान में अहम भूमिका निभाएगी.