Ahmedabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के सिलवासा में 460 करोड़ रुपये की लागत से बना 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया. साथ ही 650 बिस्तरों की क्षमता वाले दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया. बता दें कि इससे पहले वे दोपहर 2 बजे गुजरात के सूरत पहुंचे और यहां से सिलवासा के लिए रवाना हुए.
सिलवासा में रोड शो के बाद पीएम ने 2587 करोड़ रुपये लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, पीएम मोदी ने यहां आयोजित जनसभा में कहा, दादर नगर हवेली हमारी विरासत है. दादर नगर हवेली की पहचान टूरिज्म से होनी चाहिए. यहां के को लेकर हम प्रतिबद्ध है.
VIDEO | Silvassa: Addressing a public gathering after the launch of several developmental projects, PM Modi (@narendramodi) says: “The natural beauty of Silvassa, love of the people here, and Dadra and Nagar Havel, Daman and Diu, you all know how old my relationship is with you… pic.twitter.com/0xQnQX83Sx
— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2025
#WATCH | PM Narendra Modi’s roadshow in Silvassa, Dadra and Nagar Haveli pic.twitter.com/XeqWwvxkM9
— ANI (@ANI) March 7, 2025
#WATCH | PM Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives in Gujarat’s Surat. CM Bhupendra Patel is also present.
PM Modi will launch the Surat Food Security Saturation Campaign and distribute the benefits of the National Food Security Act to over 2.3 lakh beneficiaries in… pic.twitter.com/advdlhNbcp
— ANI (@ANI) March 7, 2025
सूरत में 3 किमी लंबा रोड शो किया
पीएम मोदी लगभग शाम 5 बजे सिलवासा से सूरत पहुंचे यहां एयरपोर्ट से लिंबायत तक करीब 3 किमी लंबा रोड शो शुरू किया. खबर है कि उनके स्वागत के लिए हर 100 मीटर पर 30 मंच बनाये गये हैं. रोड शो के बाद लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. सूरत में रात्रि विश्राम के बाद कल शनिवार 8 मार्च को सुबह नवसारी पहुचेंगे. पीएम मोदी नवसारी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस( 8 मार्च) के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां भी वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3