Ranchi: सेंट जेवियर्स कॉलेज में आईक्यूएसी एवं मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में एकदिवसीय स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल सायनासोर का आयोजन हुआ. इस फिल्म फेस्टिवल में सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों के साथ रांची के कई कॉलेज के छात्रों भी भाग लिए. यहां पर खुद की बनाई हुई फिल्म को दिखाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ प्रदीप कुजूर कहा कि फिल्म समाज को समाज के समक्ष रखता है. सभी को भविष्य के लिए उत्साहित रहने के लिए प्रेरित किया. मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के पूर्व हेड वाल्टर भेंगरा ने पत्रकारिता के सफर में अपना अनुभव साझा. उन्होंने बताया कि कैसे “सायनासोर” एक मंच प्रदान करता है. इसे अपने चलचित्र कला प्रदर्शन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
इन फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
सेंट जेवियर्स कॉलेज के वृतचित्र वर्ग में फादर वैनविंकल, मलारीन खोदा, रातु फोर्ट, एमटी वी फ्रीस्टाइल फिल्म दिखाई गई और काल्पनिक वर्ग में यूं आर नोट माई वर्ल्ड दा डार्क एंड द लाइट दिखाई गई. दूसरे कॉलेज से प्रस्तुत किए गए चलचित्र में द ब्लैक सिल्वर लाइनिंग, सोहराय वाधवा बर्डस सेंचुरी और पथिक जैसे फिल्म शामिल थे. मौके पर परीक्षा निदेशक प्रोफेसर बीके सिन्हा, उप प्रधानाचार्य फादर अजय मिंज, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ फादर नाबोर लकड़ा, फिल्ममेकर मेघनाथ, आईक्यूएसी के प्रधान डॉ शिव कुमार, सुशील कुमार, मोनिका मुंडू, बीजू टोप्पो, नील कुसुम कुल्लू, आलोक रंजन मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – नौ देशों की महिला राजदूत खावड़ा और मुंद्रा पहुंची, अदानी समूह की परियोजनाओं में महिला पेशेवरों को देख अभिभूत हुईं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3