Ramgarh: रजरप्पा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा वर्षा कुमारी ने विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा आयोजित ‘विद्या भारती प्रतिभा खोज एवं प्रतिभा चयन दोनों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने वर्षा कुमारी को सम्मानित कर बधाई दी और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मालूम हो कि ‘विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान’ प्रत्येक वर्ष पूरे झारखंड के विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए विद्या भारती प्रतिभा खोज एवं प्रतिभा चयन परीक्षा आयोजित करती है.
इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा का पता चलता है. यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न होती है. प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा. मुख्य परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि से सम्मानित किया जाता है. यह परीक्षा तीन स्तर पर ली जाती है. शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग. विद्यालय की बहन वर्षा कुमारी ने ‘प्रतिभा खोज’ एवं ‘प्रतिभा चयन’ बाल वर्ग में पूरे झारखंड मे उत्कृष्ट प्रदर्शन की है. इन्हें नगद राशि दो हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर वर्षा कुमारी को प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना, अमित झा, इंद्रजीत सिंह, शशि कान्त, दिलीप सिंह, डॉ गायत्री कुमारी, श्वेता पंडा, रिंकी कुमारी सहित सभी आचार्य एवं दीदी ने बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें – नौ देशों की महिला राजदूत खावड़ा और मुंद्रा पहुंची, अदानी समूह की परियोजनाओं में महिला पेशेवरों को देख अभिभूत हुईं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3