Nalanda : बिहार के नालंदा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटनाएं एकंगरसराय, हिलसा और हरनौत थाना क्षेत्रों में घटी है. सभी मृतकों में से कुछ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, जबकि अन्य वहां से लौट रहे थे.
पहला हादसा – एकंगरसराय में वृद्ध की मौत
पहली घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र में हुई, जहां तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल दिया. मृतक की पहचान विनोद राम (75 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो शादी का भोज खाकर घर लौट रहे थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दूसरी घटना – हिलसा में चार दोस्तों की जान
दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र में पश्चिमी बाईपास पर हुई. यहां तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक कई मीटर तक घसीटते चले गए. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
सभी युवक एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. मृतकों की पहचान दिलशांत कुमार (18), रोहित राज (20), ओम प्रकाश (20) और सौरभ कुमार (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
तीसरी घटना – हरनौत में कार और ऑटो की टक्कर में दो की मौत
तीसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां पुल के पास हुई, जहां सीएनजी ऑटो और कार की टक्कर के बाद दोनों वाहन एक गहरी खाई में गिर गए. पानी में डूबने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामप्रवेश पासवान (58) और विवेक कुमार (50) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में साढ़ू थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
सांसद ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों को दी सांत्वना
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एक ही रात में 7 लोगों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की सलाह दी है.