Sahibganj : बरहरवा प्रखंड क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर की दान पेटी को तोड़कर पैसों की चोरी कर ली. अज्ञात चोरों ने बीते रात इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय पंडित दानियल नाथ पांडेय शनिवार सुबह जब मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर में रखा दान पेटी टूटा हुआ है और पैसे भी गायब हैं. 15 दिन पूर्व भी मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों मिलाकर लगभग 10-12 हजार की चोरी हुई है.