Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : राज्य के एक हाकिम अधिकारियों से उगाही किये गये हिसाब-किताब में हिस्सा मांग रहे हैं. हाकिम ने अपना हिस्सा कलेक्ट करने के लिए स्पेशल ड्यूटी पर तैनात बनर्जी साहब को जिम्मेदारी दी है. पिछले दिनों व्यक्तिगत राजस्व को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण जगह के अधिकारियों को हाकिम के बंगले पर बुलाया गया था. वहां हाकिम के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
सबकी मौजूदगी में हाकिम ने सिर्फ इतना कहा कि आप लोग जो कर रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी हमें भी है. कायदे से तो आपकी कमाई में हमारा आधा हिस्सा बनता है. लेकिन अब तक किसी ने लिफाफा नहीं पहुंचाया. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. आपलोग बनर्जी से बात कर लीजिए, ताकि सबका काम स्मूथ रहे.
हाकिम के जाने के बाद पावर से लैस बनर्जी ने अधिकारियों को हिसाब समझाया और सबसे स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि बिना टेंशन के काम करना है और खुला खेल करना है, तो तारीख तय कीजिए और अमाउंट भी. लेकिन इतना याद रहे कि न तारीख फेल होनी चाहिए और ना ही अमाउंट कम होना चाहिए.
इस अन ऑफिशियल मीटिंग में गाड़ियों की धर पकड़ वाले विभाग के भी लोग अपने-अपने ट्रांसपोर्ट से पहुंचे थे. जिन्हें एक अधिकारी की मिसाल देते हुए कहा गया कि कोयला क्षेत्र से आने वाले फलाना साहब को देखिए, उन्होंने बिना डिमांड किये तारीख और अमाउंट सब तय कर दिया है. अगर वह अपनी तय तारीख को नहीं पहुंच पाते तो इसकी जानकारी समय पर दे देते हैं.