Ranchi : मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन पुरूलिया रोड स्थित परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्राओं का रंगारंग जश्न देखने को मिला. छात्राओं ने एक-दूसरे के चेहरों पर हरा, लाल, पीला और गुलाबी रंग लगाकर होली की बधाई दी. कई छात्राएं अपने साथ रंग लेकर आयी थी. जबकि कुछ लोगों ने वहां आस-पास के दुकानों से अबीर-गुलाल खरीदकर होली खेली.
विज्ञान विषय की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्राएं परीक्षा केंद्र से बाहर निकलीं और अपने दोस्तों पर अबीर, गुलाल और रंगों की होली खेलना शुरू कर दिया. छात्राओं के बीच हंसी-मजाक का माहौल था और वे एक-दूसरे के चेहरे और बालों पर रंग लगाते हुए खुद को रंग से बचाने की कोशिश कर रहे थे. छात्राओं की हंसी-ठिठौली से वहां का माहौल खुशनुमा हो गया.
इस जश्न के बीच, छात्राओं ने अपने दोस्तों के साथ परीक्षा के तनाव को पूरी तरह से भुला दिया. रंगों की इस होली ने न केवल परीक्षा के दबाव को कम किया, बल्कि उन्हें एक-दूसरे के साथ और भी अधिक बांध दिया. छात्रों ने इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए रंगों के साथ-साथ अपनी मित्रता का भी जश्न मनाया.