Dilip Kumar
Chandil : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग ( एच-33) पर चांडिल के चौका थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल चांउल अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया. पहली दुर्घटना उरमाल मोड़ के समीप घटी. उरमाल मोड़ के सामने नटराज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नटराज बस रांची से जमशेदपुर जा रही थी. बाइक बस के नीचे फंस गई और बस उसे करीब 200 मीटर तक घसीटते ले गई.
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस चालक की जमकर धुनाई कर दी और बस का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया. एमजीएम में इलाज के दौरान 55 वर्षीय ठाकुर सिंह मुंडा की मौत हो गई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
युवक को कार ने रौंदा, गंभीर
दूसरी दुर्घटना शनिवार शाम चौका थाना क्षेत्र के दिनाई गांव के पास घटी. सड़क पार रहे गांव के युवक भोता महतो को कार ने धक्का मार दिया, जिससे युवक सड़क पर गिर गया. इसके बाद पीछे से आ रही तीन-तीन कार युवक के शरीर पर चढ़कर पार हो गईं. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी है. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटाया. पुलिस ने युवक को टक्कर मारने वाली एक कार को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें : सरायकेला : चांडिल स्टेशन पर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार