Gaya : गया जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां टिकारी थाना क्षेत्र के पुरा गांव में सेना के एक जवान की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान पुरा गांव निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. जवान छुट्टी पर अपने गांव आया था.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार बीते दिनों रात के समय कुछ जरूरी काम से अपने गांव पुरा से गया शहर जा रहे थे. इसी दौरान टिकारी थाना क्षेत्र के महामन्ना गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया.
हमले में प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना के बाद परिवार वालों ने टिकारी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. गया एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है. पुलिस की टीम ने मामले की जांच तेज कर दी है.
एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने अब तक पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस अपराध में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.