Lagatardesk : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. तो वहीं 2013 के बाद 2025 में इंडिया ने इस खिताब को अपने नाम किया है .इस शानदार जीत के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक वीडियो सामने आ रहा है.
न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस का ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली सबसे पहले अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा से मिले. अनुष्का मिलते ही विराट को गले से लगाकर जीत का जश्न मनाया
View this post on Instagram
“>
जिसके बाद विराट कोहली और अनुष्का ने स्टैंड के सीढ़ियों पर कुछ देर तक भारत की शानदार जीत का जश्न मनाया, उसके बाद दोनों भारत की शानदार जीत के जश्न में शामिल होने के लिए मैदान की ओर बढ़ते हैं.
अनुष्का-विराट का चिल मोमेंट
एक वायरल वीडियो में विराट को अपनी लेडी लव को पानी का बोतल देते हुए देखा गया. विराट कोहली का ये केयरिंग मोमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का को कुछ समय तक बात करते हुए देखा गया.
Couple Goals by Virat Kohli and Anushka Sharma pic.twitter.com/p5NzhXxLiS
— ICT Fan (@Delphy06) March 9, 2025
“>
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन
रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी ने भारत के लिए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की नींव रखी, जबकि श्रेयस अय्यर के 48 और केएल राहुल के नाबाद 34 रनों की बदौलत टीम ने एक ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली. अक्षर पटेल (29) और हार्दिक पंड्या (18) ने भी छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत के करीब पहुंचाया.