Pathargama (Godda) : गोड्डा जिले के पथरगामा में ट्रैक्टर व कंटेनर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में कंटेनर चालक की मौत हो गई. घटना रविवार की देर रात पथरगामा-महगामा मुख्य मार्ग पर सुंदर नदी पुल के समीप की है. बालू लदा ट्रैक्टर रात के अंधेरे में तेज गति से चला जा रहा था. तभी सामने से आ रहे कंटेनर से ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जाकर पलट गया. ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा, जबकि कंटेनर चालक महेश्वर मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पथरगामा पुलिस ने घायल चालक को थाना के गश्ती वाहन से पथरगामा सीएचसी भेजा. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. ज्ञात हो कि जिले में अवैध खनन में लिप्त वाहन रात के अंधेरे में सड़कों पर मौत बनकर दौड़ते हैं. गिट्टी, बालू, लकड़ी, मवेशी, सरिया, शराब समेत चोरी के अन्य सामान से लदे सैकड़ों वाहन एक-दूसरे को पछाड़कर आगे निकलने के चक्कर में तेज रफ्तार से भागते हैं. जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हाती हैं.
यह भी पढ़ें : भारतीय शेयर बाजार का बुरा समय समाप्त, जीडीपी वृद्धि दर में आयेगी तेजी : गोल्डमैन सैश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3