Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा विधायक सीपी सिंह के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. इरफान अंसारी ने सीपी सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके खिलाफ गाली दी है.
सीपी सिंह ने आरोप से किया इनकार
सीपी सिंह ने इरफान अंसारी के आरोप से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने जो भी कहा है, सोच समझ कर कहा है और वे अडिग हैं.
इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को दी चेतावनी
इरफान अंसारी ने सीपी सिंह को चेतावनी दी है कि वे अपनी भाषा पर लगाम लगाएं और डीजीपी से माफी मांगें. उन्होंने कहा है कि वे अल्पसंख्यक हैं और सीपी सिंह उन्हें दिन-रात गाली देते हैं.
सीपी सिंह ने इरफान अंसारी को दिया जवाब
सीपी सिंह ने इरफान अंसारी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि इरफान अंसारी को खुद अपनी जुबान पर लगाम लगाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि इरफान अंसारी को इलाज की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3