Jamshedpur : साइबर अपराधियों ने अलग-अलग मामले में जमशेदपुर के एक डॉक्टर समेत तीन लोगों से कुल 20,51,755 रुपये की ठगी की है. पीड़ितों की शिकायत पर जमशेदपुर साइबर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने आशियाना इंक्लेव निवासी डॉ के मजुमदार को फोन कर डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 13,24,131 रुपये की ठगी कर ल . अपराधियों ने नासिक पुलिस का अधिकारी बनकर डॉ मजुमदार को फोन किया. कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आया है. इसके बाद उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर डराया और पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये.
दूसरे मामले में बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी तालिब मोहम्मद खान से साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम चैनल पर ग्रुप बनाकर और ऑनलाइन ट्रेनिंग का झांसा देकर 2,70,224 रुपये ठग लिये. उन्हें कम पैसे लगाकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया और उनके खाते से रुपए ट्रांसफर करा लिये. वहीं, भुइयांडीह निवासी सिद्धार्थ स्नेहल से भी टेलीग्राम पर निवेश के नाम पर 4,57,400 रुपये ठग लिये.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : यूसिल कर्मी की संदिग्ध स्थिति में मौत, सुरक्षा गार्डों ने दरवाजा तोड़ निकाला शव