Ranchi: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता कल ( मंगलवार) को हजारीबाग जाएंगे. डीजीपी जिले के एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी के अलावा जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा करेंगे. साथ ही वो पुलिस अफसरों विधि व्यवस्था बनाए रखने, संगठित अपराधिक गिरोह पर कार्रवाई करने को लेकर कई दिशा निर्देश देंगे. इस दौरान डीजीपी के साथ एटीएस एसपी भी रहेंगे. उल्लेखनीय है बीते आठ मार्च एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना बाद हजारीबाग जिले की विधि व्यवस्था को लेकर विपक्ष के द्वारा सवाल खड़े किए गए है.
शनिवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी
हजारीबाग के केरेडारी एनपीटीसी कोल प्रोजेक्ट में कार्यरत डीजीएम कुमार गौरव (42 वर्ष) की शनिवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से हजारीबाग पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. अपराधियों ने इस घटना को हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित फतहा चौक पर अंजाम दिया. डीजीएम कुमार गौरव हजारीबाग शहर के मटवारी स्थित श्रीधर अपार्टमेंट के फ्लैट से केरेडारी के लिए सुबह 9:05 बजे निकले थे. वह स्कॉर्पियो (जेएच-01-एफएन-8079) से केरेडारी के पांडु स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे.
इसी दौरान दो अपराधियों ने मौका देखते ही फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली डीजीएम कुमार गौरव की पीठ में लगी, जबकि दूसरी गोली स्कॉर्पियो में लगी.घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बाइक पर सवार थे हेलमेट पहन रखा था. फायरिंग के बाद अपराधी फतहा चौक मैदान होते हुए पुंदरी जंगल की ओर भाग गये. डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर एटीएस की टीम हजारीबाग पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3