Dumka : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू), दुमका में पीजी में एडमिशन के लिए मंगलवार को चांसलर पोर्टल फिर खुलेगा. डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी. विवि ने यह निर्णय कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर लिया गया है. कुलपति ने कहा कि यह निर्णय छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अधिसूचना के अनुसार छात्र पीजी में नामांकन के लिए 11 से 16 मार्च तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 20 मार्च को दूसरी मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगी. 21 से 29 मार्च तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. 31 मार्च तक छात्र एडमिशन ले सकेंगे. केवल उन्हीं विषयों में एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल खोलेगा है, जिसमें ज्यादा सीटें खाली हैं.
विवि के अनुसार, एसकेएमयू मुख्यालय दुमका पीजी विभाग में बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, उर्दू, बंगाली, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, संथाली संस्कृति अध्ययन, एमबीए, एमसीए व कॉमर्स में सीटें खाली हैं. इसी प्रकार साहिबगंज कॉलेज, साहेबगंज में बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोग्रफी, संथाली, उर्दू, दर्शनशास्त्र व मनोविज्ञान. गोड्डा कॉलेज गोड्डा में बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित, जूलॉजी, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस व इकोनॉमिक्स तथा देवघर कॉलेज देवघर में बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित, जूलॉजी, संस्कृत व दर्शनशास्त्र में एडिमिशन होना है.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : साइबर अपराधियों ने डॉक्टर समेत तीन लोगों से की 20.51 लाख की ठगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3