Deoghar : होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें हैं लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल व कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन. ट्रेन संख्या
05060 लालकुआं-कोलकाता होली स्पेशल 13, 20 व 27 मार्च को लालकुआं स्टेशन से दोपहर 1.35 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 05059 कोलकाता-लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन 15, 22 व 29 मार्च को कोलकाता से सुबह 5 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी. यह ट्रेन मधुपुर, जसीडीह आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन 10 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कानपुर सेंट्रल से दोपहर 2 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल होली स्पेशल ट्रेन कोलकाता से सुबह 10.45 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 11 मार्च से एक अप्रैल के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी और अगले दिन सुबह 4.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी.
यह भी पढ़ें : दुमका : SKMU में पीजी में एडमिशन को मंगलवार से फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल