Gawan (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र के गदर में टोटो पलटने से मां-बेटा समेत 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए गावां सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज हुआ. घायलों में बिरने निवासी मंजू देवी, उसका 2 माह का पुत्र सत्यम कुमार व पिहरा निवासी आबिदा खातून शामिल हैं. वे टोटो पर सवार होकर पिहरा जा रहे थे. रास्ते में टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : एमडीएम की रिपोर्ट समय पर नहीं देने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश