Ramgarh: रजरप्पा थाना पुलिस ने पैसों के लेन-देन के मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त के घर पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया है. रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक प्रकाश चंद्र मुर्मू द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढूटूवा निवासी अबुल हसन के पुत्र मो. आलम के घर इश्तेहार चिपकाया गया. बावजूद इसके अभियुक्त द्वारा सरेंडर नहीं किया जाता है, तो पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की भी की जायेगी.
बता दें कि मो. आलम पर 25 लाख के चेक बाउंस मामले में रजरप्पा थाना के कांड संख्या 541/17 में धारा यू/एस 138 एनई एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में तब से मो. आलम फरार चल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जब वह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया तो न्यायालय के निर्देश पर उनके घरों पर इश्तहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी. यदि आरोपित जल्द ही पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी: थाना प्रभारी
रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है. उन्होंने कहा कि आगे भी कोर्ट जो निर्देश देगा, पुलिस उस पर अमल करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन वह फरार चल रहा है. अब कोर्ट के आदेश में इश्चिहार चस्पा किया गया है. इसके बाद भी वह समर्पण नहीं करता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी और पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की भी की जायेगी.
इसे भी पढ़ें – सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया