Nawada: बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसे लेकर पुलिस ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया. साथ ही शराब की सात भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में जावा बरामद किया.
मिली जानकारी के अनुसार एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमें 1800 लीटर जावा और महुआ शराब बरामद कर नष्ट कर दी गई. इसके अलावा 346 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में नौ लोगों को भी गिरफ्तार किया.
यह छापेमारी मेसकौर के अरंडी बाजार में की गई, जहां सौ लीटर शराब बरामद हुई. मुफस्सिल पुलिस ने ओरैना गांव से बबलू मांझी को बाइस लीटर शराब के साथ पकड़ा. गोविंदपुर के कठवन से दो तस्कर चालीस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किए गए. रोह के भंडाजोर में एक महिला समेत दो लोगों को अठारह लीटर शराब के साथ पकड़ा गया.
इस छापेमारी में पुलिस ने जहां से भी शराब बरामद किया उसे वहीं पर नष्ट कर दिया. पुलिस ने कहा कि जो भी शराब के निर्माण और तस्करी में शामिल होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन इसे लेकर गंभीर है और शराब तस्करों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने लोक सेवकों को नागरिक देवो भवः का मंत्र दिया, भारत के भविष्य पर चर्चा की