Garhwa: पोषण सप्ताह पर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम सीबीएसई के मार्गदर्शन में बीएसकेडी पब्लिक स्कूल परिसर में हुआ. जहां बच्चों ने विशेष चित्रकला प्रदर्शनी में भाग लिया.
इस अवसर पर बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और विचारों को रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरते हुए संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संदेश दिया.
बच्चों ने चित्रों में हरी सब्जियां, फल, दूध और पोषक आहार का महत्व दर्शाया. दूसरी ओर साफ-सफाई, नियमित व्यायाम और जागरूक जीवनशैली को भी प्रभावी ढंग से चित्रित किया. हर एक चित्र में बच्चों की सोच, समझ और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता स्पष्ट दिखाई दी.
स्कूल के निदेशक संजय सोनी ने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता केवल कला नहीं बल्कि समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम बन रही है. ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बल्कि वे देश के भविष्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी को भी समझने लगते हैं. यही इसका उद्देश्य है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने लोक सेवकों को नागरिक देवो भवः का मंत्र दिया, भारत के भविष्य पर चर्चा की