Ranchi: फर्जी आईडी बनाकर विभिन्न चेक के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से 23 करोड़ रुपए निकालने के आरोपी पीएचईडी के कैशियर संतोष कुमार को बेल मिल गई है. रांची एसीबी की विशेष अदालत ने उसे जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है.
एसीबी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश वाईके सिंह की अदालत में उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. संतोष ने अपनी जमानत की गुहार लगाते हुए 4 अप्रैल को कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. संतोष कुमार 10 अप्रैल 2024 से जेल में बंद था.
रांची पुलिस ने संतोष को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. उस पर जल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमंडल की कार्यकारी एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो के नाम से फर्जी आईडी बनाकर विभिन्न चेकों के माध्यम से करीब 12 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि धोखाधड़ी से फर्जी खाते में स्थानांतरित करने का आरोप है.
गिरफ्तारी के दौरान उसकी निशानदेही पर 51 लाख रुपये बरामद किया गया था. इस पूरे मामले को लेकर सदर थाना में वर्ष 2023 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें –अमेरिका में अब खालिस्तानीआतंकी बचेंगे नहीं : FBI डायरेक्टर काश पटेल