Ranchi : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की दो दिवसीय वार्षिक समीक्षा और योजना बैठक 22 अप्रैल को रांची के प्रोजेक्ट भवन में शुरू हुई. आज 23 अप्रैल को बैठक का दूसरा और अंतिम दिन है.
संस्था की सीईओ आईएएस कंचन सिंह बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं. बैठक का उद्देश्य सभी जिलों में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और नए कामों की योजना बनाना है. बैठक में खास तौर पर महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया.
पहले दिन सभी 24 जिलों के अधिकारियों ने पिछले साल (2023-24) में हुए कामों की जानकारी दी और बताया कि आने वाले साल (2024-25) में किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है.
बैठक में रोजगार, वित्तीय मदद, गैर-कृषि काम, सामाजिक विकास, कौशल विकास प्रशिक्षण, महिलाओं और कमजोर वर्गों की योजनाएं, निगरानी और वित्त जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई.
इस मौके पर जेएसएलपीएस के सीओओ, विभागीय प्रमुख, राज्य और जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर योजनाओं की प्रगति और भविष्य की दिशा पर विचार किया.