शाह ने जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि,
Shrinagar : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक तरफ भाजपा नेताओं सहित कई हिंदू संगठनों के सदस्य आज सड़क पर उतर आये हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षाबल बिसरन वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं.
आतंकियों की तलाश जारी : आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के ALH ‘ध्रुव’ एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में उड़ान भरने की अनुमति दी गयी है. इसके जरिये आतंकियों की तलाश की जा रही है.
आज जम्मू बंद : इधर चैंबर एंड बार एसोसिशन जम्मू ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद का आह्वान किया है, जिसको लेकर जम्मू में आज सभी बाजार बंद हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू में सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.
शाह ने दी श्रद्धांजलि : इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर : इस बीच जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार को भारतीय सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सेना के सतर्क जवानों ने सीमा पार से आ रहे आतंकवादियों को रोकते हुए मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है.
सेना के अनुसार, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब आतंकियों ने LoC पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की. जवानों की चौकसी के चलते यह कोशिश नाकाम रही और आतंकियों के साथ भीषण गोलीबारी शुरू हो गयी.
इस अभियान में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसी सामग्री भी बरामद हुई है. बरामद सामग्री से साफ है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और अन्य संभावित आतंकियों की तलाश की जा रही है.
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में #PahalgamTerroristAttack में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/0LpjA9URVN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में #PahalgamTerroristAttack में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/0LpjA9URVN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
#WATCH | पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के ALH 'ध्रुव' एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है: रक्षा अधिकारी
पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक… pic.twitter.com/Fam9dtqylS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में #PahalgamTerroristAttack में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/0LpjA9URVN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
#WATCH जम्मू में पर्यटकों पर पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/jxAuFhoxFl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025