Goilkera (Nitish Thakur) : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित किये. इस परीक्षा में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा की बेटी खुशबू लक्ष्मी पांडेय ने 977वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
खुशबू की इस सफलता से उसके परिवार के सदस्यों के अलावा गोईलकेरा के लोगों में खुशी की लहर है. खुशबू के पिता मुरारी पांडेय सहारा एजेंट हैं. जबकि मां किरण पांडेय गृहणी है.
मुरारी पांडेय ने बताया कि लगभग डेढ़ साल से खुशबू दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. पहले अटेंप्ट में खुशबू ने 977वां अंक प्राप्त किया है. यह उनके परिवार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि खुशबू बचपन से ही पढ़ने में तेज थी.
खुशबू की प्रारंभिक पढ़ाई एक से आठवीं तक गोईलकेरा में ही हुई .इसके बाद गढ़वा के ज्ञान निकेतन से दसवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद गढ़वा के ज्ञान निकेतन से उसने दसवीं और गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज से 12वीं (साइंस) की परीक्षा उत्तीर्ण की.
राउरकेला से बीसीएस (B.Sc.) करने के बाद उसने मणिपाल यूनिवर्सिटी से एमसीए (MCA) की डिग्री हासिल की. इसके बाद खुशबू ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की.