Ranchi : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को थैंक यू बोलने वाले मोहम्मद नौशाद को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू, लस्कर ए तेयब्बा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन.
आगे लिखा कि वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया एंड टारगेटेड’. इस पोस्ट के बाद मामला तूल पकड़ने लगा, जिसके बाद बोकारो पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है.
बोकारो पुलिस फिलहाल गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार नौशाद के पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है और वह मिल्लत नगर के रहने वाले हैं.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे.