NewDelhi : राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (बैसारन घाटी) में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य वारदात के लिए जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) में मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
Pahalgam
Baisaran Valley
26 dead so far..This terrorist attack is an attack against humanity clearly sponsored by Pakistan.
General Munir said “Kashmir is our jugular vein..” one week ago
HM must proscribe Pakistan a terrorist state ; a terrorist organisation under UAPA
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 23, 2025
कपिल सिब्बल ने एक्स पर पोस्ट किया. पहलगाम आतंकवादी हमला मानवता के खिलाफ़ एक हमला है, जिसे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित किया गया है.
जनरल मुनीर ने एक सप्ताह पहले कहा था कि कश्मीर हमारी जान है.गृह मंत्री को पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करना चाहिए यूएपीए के तहत एक आतंकवादी संगठन घोषित करना चाहिए.
उन्होंने बुधवार को कहा कि जो भी इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत में कार्यवाही होनी चाहिए. कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करें.
बता दें कि भारत ने अभी रोम संविधि पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं. यह ICC का अधारभूत समझौता है. हस्ताक्षर नहीं होने के कारण भारत ICC की कार्यवाहियों में औपचारिक रूप से शामिल नहीं हो सकता.
सिब्बल ने आत्की हमले को पागलपन और सनक की हद करार देते हुए कहा, यह एक सुनियोजित पागलपन है. कहा कि बैसारन घाटी काफी ऊंचाई पर स्थित है. वहां कोई वाहन नहीं जा सकता. वहां सुरक्षाबलों को पहुंचने में समय लगता है.
इसलिए आतंकियों ने सोच-समझकर इसे टारगेट किया होगा. वे AK-47 जैसे घातक हथियारों से लैस थे. प्लान बना कर हमले की तैयारी की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : आतंकी हमला : जम्मू बंद, सड़कों पर उतरे लोग, ALH ध्रुव से तलाश जारी