Lagatardsk : एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पति शोएब इब्राहिम और बेटे रूहान के साथ हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे. उनकी तस्वीरें और वीडियो देखकर फैंस को चिंता हुई कि क्या दोनों सेफ हैं.
हालांकि, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई, लेकिन यह परिवार हमले से एक दिन पहले यानी 21 अप्रैल को कश्मीर से लौट चुके थे और सुरक्षित है
View this post on Instagram
“>
शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक अपडेट शेयर करते हुए कहा, ‘हाय दोस्तों आप सभी हमारे लिए चिंतित हैं. हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं. आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए थे और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए. आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद. नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है’.
यूजर ने किया खूब ट्रोल : जब शोएब ने अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी और आगे लिखा कि जल्द ही नया व्लॉग आएगा तो सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए. यही से शोएब और दीपिका की ट्रोलिंग शुरू हो गई.
दरअसल, ये टीवी कपल, एक लाइफस्टाइल व्लॉग चैनल भी चलाता है. अपनी लाइफ की हर बड़ी-छोटी बात को व्लॉग बनाकर फैंस के साथ साझा करता है. इस यूट्यूब चैनल के लिए कश्मीर व्लॉग भी ये दोनों बना रहे थे.
इसी व्लॉग की बात शाएब अपनी पोस्ट में करते हैं. पहलगाम में हुए इतने बड़े आतंकवादी हमले के बीच व्लॉग की बात करना, सोशल मीडिया यूजर को ठीक नहीं लगा. कई यूजर्स ने शोएब और दीपिका को ट्रोल किया, इस बात को शर्मनाक बताया.
एक यूजर लिखता है, ‘हमले के बीच इन लोगों को व्लॉग की पड़ी है. एक अन्य ने लिखा कि इन्हें अनफॉलो कर देना चाहिए.ऐसे ही कई कमेंट्स शोएब और दीपिका कक्कड़ को लेकर किए गए.