Garhwa: सड़क निर्माण कार्य के दौरान समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जाता है. इससे धूल नहीं उड़ता है. लेकिन एनएच 75 गढ़वा-मुरीसेमर मुख्य मार्ग पर इन दिनों ऐसी ही हालत है. धूल से परेशान ग्रामीणों में एमजीसीपीएल कंपनी के खिलाफ आक्रोश है.
इसे लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए और रोड जाम कर दिया. दरअसल हाईवे फोरलेन क निर्माण एमजीसीपीएल कंपनी करा रही है. कंपनी की कार्यशैली से नाराज प्रखंड मुख्यालय के लोगों सड़क पर उतर गए और उन्होंने पांच नंबर पिलर के पास सड़क जाम कर दिया.
ग्रामीण कंपनी द्वारा समय पर पानी का छिड़काव नहीं करने और अनियमितता के खिलाफ सड़क पर उतर गए. उन्होंने लगभग एनएच 75 गढ़वा-मुरीसेमर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. जाम होने की सूचना मिलते ही सीओ यशवंत नायक और थाना प्रभारी विष्णु कांत जाम स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने लोगों से जानकारी ली. ग्रामीणों को उचित आश्वासन देकर आवागमन चालू कराया. उधर जाम की सूचना पर कंपनी के कई बड़े अधिकारी भी पहुंचे. कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि घटिया कार्य की पुनरावृत्ति नहीं होगी. उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.
इसे भी पढ़ें- खड़गे व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली