Ranchi: जिले में 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को चौकीदार की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी. यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक चलेगी. परीक्षा शांति से हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने खास तैयारी की है.
परीक्षा के दिन हर केंद्र के चारों ओर 200 मीटर तक की सीमा में कुछ पाबंदियां रहेंगी. सुबह 6:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक वहां 5 या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी. लाउडस्पीकर चलाना, हथियार लाना और किसी भी तरह की सभा या बैठक करना मना होगा. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां तैनात रहेंगे.
परीक्षा रांची के 15 स्कूलों में होगी. इसमें अनिता गर्ल्स स्कूल कांके, कार्मेल गर्ल्स स्कूल नामकुम, गोस्सनर स्कूल मेन रोड, संत अलोइस और संत अन्ना स्कूल-कॉलेज, उर्सुलाईन स्कूल-कॉलेज, मारवाड़ी स्कूल, सरकारी स्कूल कांके और बरियातू, संत जॉन और संत जोसेफ स्कूल शामिल हैं.