Medininagar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पलामू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
सुधीर चंद्रवंशी ने कहा कि जब नोटबंदी की गई थी, तब सरकार ने यह दावा किया था कि इससे आतंकवाद की फंडिंग रुकेगी और काला धन वापस आएगा, लेकिन न तो आतंकवाद थमा और न ही काला धन आया. उन्होंने कहा कि आज भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं हो रही हैं, जिनमें आम नागरिक और पर्यटक निशाना बन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के 11 साल के शासनकाल में जितनी आतंकी घटनाएं हुई हैं, उतनी पहले कभी नहीं देखी गईं. इससे साफ है कि मोदी सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद को रोकने में विफल रही है. कहा कि सरकार केवल मंचों से बयानबाज़ी करती है, जबकि ज़मीनी स्तर पर स्थिति लगातार बिगड़ रही है.
चंद्रवंशी ने यह मांग की कि सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति बनानी चाहिए. कहा कि कश्मीर के पहलगाम में 29 पर्यटकों की हत्या और 20 लोगों के घायल होने की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, जिसे अब जवाबदेह बनाना होगा.
इसे भी पढ़ें- खड़गे व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली