Dhanbad: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी के निर्देश पर बुधवार को अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) मयंक तुषार टोपनो ने धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल सुमन पाठक, नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने प्रत्येक बैरक का दौरा किया और बंदियों से स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नाश्ता, भोजन तथा मुकदमे में पैरवी की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जेल परिसर में शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
कारा अस्पताल में इलाजरत बीमार बंदियों की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए न्यायाधीश ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेजने का निर्देश जेल चिकित्सक को दिया. निरीक्षण के दौरान एक महिला बंदी के साथ मौजूद दो छोटे बच्चों को देख न्यायाधीश ने तुरंत उनके लिए दूध, डायपर, दवा व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
आदेश मिलते ही जेल प्रशासन ने तुरंत सभी सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराई. इसके अलावा न्यायाधीश ने जेल की चिकित्सा व्यवस्था, पुस्तकालय, रसोईघर, भोजन की गुणवत्ता, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र की सुविधाओं का भी जायजा लिया.
उन्होंने बंदियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और जेल प्रशासन को जेल मैनुअल के तहत सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. इस दौरान डालसा के सहायक अरुण कुमार, सौरभ सरकार, राजेश सिंह, जेल पीएलवी विशाल कुमार सिंह सहित जेल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- IMF ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद