Hazaribagh: केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार ओपी अंतर्गत पगार बिरहोर टोला में एक मासूम बच्ची की आकस्मिक मौत हो गयी. मृतक पगार बिरहोर टोला के विजय बिरहोर की पुत्री निशा बिरहोरीन, उम्र लगभग दो माह है.
इस संदर्भ में मृतक की मां सपना बिरहोरीन ने बताया कि बच्ची स्वस्थ थी. कभी-कभी रोती थी, पर बुधवार के तीन बजे सुबह अचानक मौत हो गयी. विजय के पहले से एक पांच वर्षीय पुत्र भी है, जो पढ़ने स्कूल भी जाता है.
मासूम निशा की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा है. टोले के लोगो ने मृत बच्ची को छह बजे सुबह दफन कर दिया.अभी तक मृतक के परिजन के पास कोई प्रशासनिक पदाधिकारी और कम्पनी के लोग नही पहुँचे है.
इसे भी पढ़ें- IMF ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद