Latehar: स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल अंसारी के द्वारा दिया गया विवादित बयान देश व समाज को बांटने वाला बयान है. उन्होंने कहा कि यह बाबा साहेब अंबेडकर व संविधान का अपमान है और भाजपा संविधान व बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
गुरूवार को लातेहार जिला मुख्यालय में मंत्री हफीजुल अंसारी के द्वारा संविधान को लेकर दिये गये विवादित बयान के विरोध में आयोजित आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता जो राष्ट्रहित में सोचते हैं, वे भी इस बयान को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने भी कहा कि मंत्री हफीजुल के द्वारा दिया गया बयान राष्ट्र विरोधी है.
इंडी गठबंधन के मंत्री व नेताओं ने कभी भी संविधान व बाबा साहब का सम्मान नहीं किया है. सिर्फ हाथों में संविधान लेकर घूमने से कोई संविधान प्रेमी नहीं हो सकता है. इसके लिए दिल में संविधान व राष्ट्र के प्रति जज्बा होना चाहिए. प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने भी इसे संविधान विरोधी बयान करार दिया.
पूर्व विधायक हरिकृष्णा सिंह ने कहा कि जो लोग संविधान का सम्मान नहीं कर सकते हैं, वे राष्ट्र से क्या प्रेम करेंगे. उन्होंने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की. इससे पहले शहर के बाजारटांड़ से आक्रोश रैली निकाली गयी.
आक्रोश रैली में भाजपाइयों ने भारत में रहना है तो संविधान मानना होगा, शरियत को मानने वाले भारत छोड़ो और संविधान का अपमान नहीं सहेगा हिदुस्तान आदि के नारे लगाये. रैली समाहरणालय पहुंच कर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम के बाद राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त, लातेहार को सौंपा गया.
मौके पर महामंत्री बंशी यादव, अशोक तिवारी, रघुवीर यादव, आनंद सिंह, प्रमोद कुमार, विवेक चंद्रवंशी, अश्विनी सिंह, शीला देवी मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें –दोपहर 12 बजे तक ऑफिस नहीं आये हेहल CO, जनता सुबह 10 बजे से इंतजार में