Ranchi : निवेश का प्रलोभन देकर सोवरन कॉमटेड्र कंपनी द्वारा झारखंड में बड़े पैमाने पर ठगी किये जाने के आरोप को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है.
इस मामले की समीक्षा के दौरान गुरुवार को डीजीपी ने दर्ज कांडों का गहराई से अनुसंधान करने का निर्देश दिया. अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता को आधुनिक तकनीक और डेटा विश्लेषण उपकरणों का प्रयोग करने को कहा.
ठगी के शिकार लोगों द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों का गहराई से विश्लेषण कर दोषियों पर कार्रवाई करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने निर्देश दिया. डीजीपी ने विशेष तौर पर इस संबंध में सीआईडी को एसआईटी गठन करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें : केद्र सरकार के साथ देश का हर नागरिक खड़ा हैः सुप्रियो भट्टाचार्य