Dhanbad : धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र स्थित अमन सोसाइटी (गेट नंबर 1) में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया. चोरों ने सोसाइटी में रहने वाले अरशद के बंद घर का ताला तोड़कर लगभग सात लाख रुपये के गहने व नकद 18 हजार रुपये की चोरी कर ली. अरशद के रिश्तेदार मोहम्मद फिरोज खान ने बताया कि अरशद की बेटी शुक्रवार की शाम अपने परिवार के साथ उनके घर आई थी. रविवार की रात जब वे लोग वापस लौटे तो मुख्य दरवाज़ा नहीं खुला, क्योंकि वह अंदर से बंद था. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. किसी तरह दीवार फांदकर अंदर घुसकर मुख्य दरवाजा खोला गया.
घर के भीतर जाने पर देखा कि अलमारी का लॉकर खुला हुआ था और उसमें रखे गहने व नकदी गायब थे. उन्होंने बताया कि लगभग सात लाख रुपये के गहने और 18 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. घटना की सूचना तुरंत भूली ओपी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह: तिसरी सीओ ऑफिस में पथराव, कई पुलिसकर्मी चोटिल