NewDelhi : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार एक्शन मोड में है. देश भर में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.
इस संबंध में पीएम आवास पर आज बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में CCS(कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्योरिटी) की मीटिंग हुई.
Key Cabinet meetings at PM Modi’s residence conclude
Read @ANI Story |https://t.co/UCm8upOWbf#cabinet #meeting #PMModi pic.twitter.com/DmD8vI7qtw
— ANI Digital (@ani_digital) April 30, 2025
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (CCS) और राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट समिति (CCPA) की अहम बैठकों की अध्यक्षता की. जान लें कि CCS राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर बड़े फैसले लेती है.
इसके अलावा CCPA कैबिनेट समितियों में सबसे ताकतवर संस्था है. CCPA को सुपर कैबिनेट कहा जाता है. खबरों के अनुसार पीएम मोदी की बैठकों का सिलसिला आज 11 बजे शुरू हुआ. 3 घंटे में कुल 5 बैठकें हुई,
CCS और CCPA की मीटिंग के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई.
CCS और CCPA की मीटिंग के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. पीएम मोदी ने इनकी भी अध्यक्षता की. इस क्रम में पीएम मोदी ने अलग से गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंथन किया.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे.
सरकार ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर एक डोजियर तैयार किया
सूत्रों के अनुसार पहलगाम हमले के विरोध में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मन बना लिया है. कहा जा रहा है कि सरकार ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर एक डोजियर तैयार किया है.
डोजियर में कहा गया है कि आतंक को समर्थन करने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है. बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान-भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल लॉन्च पैड के तौर पर किया जाता है.
अमित शाह और राजनाथ सिंह ने की मीटिंग
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की मीटिंग होने के बाद एक और बैठक की गयी. जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने अलग से एक बैठक की,
बुधवार को CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्योरिटी) की बैठक की अध्यक्षता की. ये मीटिंग करीब 20 मिनट चली. CCS की बैठक के बाद कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) की बैठक हुई.
कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक
आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की भी बैठक होगी. पीएम मोदी इन बैठकों की भी अध्यक्षता करेंगे. खबर है कि पीएम मोदी केंद्रीय सचिवों से मुलाकात करेंगे. बैठक हाल में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर बुनियादी ढांचे की समीक्षा को लेकर बुलाई गयी है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व RAW प्रमुख जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये अध्यक्ष