Ramgarh : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में अत्याधुनिक फायर स्टेशन बनकर तैयार है. घाटो थाना के समीप लाल और नीले ईंटों से बना फायर स्टेशन भवन न केवल वास्तुकला की दृष्टि से विशेष है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. पुराना फायर स्टेशन को स्थानांतरित करने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इसका पुराना स्थान क्वैरी एबी के पास था, जो अब एक सक्रिय खनन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.
करीब 1,600 वर्ग मीटर में फैले इस आधुनिक फायर स्टेशन में वह सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करती हैं. इसमें फायर टेंडर पार्किंग व रिफिलिंग स्टेशन, अत्याधुनिक कंट्रोल रूम, प्रभारी अधिकारी का कार्यालय, अग्निशमन उपकरणों का संग्रहण केंद्र, 30 कर्मियों के लिए डॉर्मिट्री तथा एक सुव्यवस्थित किचन व डाइनिंग एरिया शामिल हैं. रणनीतिक रूप से चुने गए इस नए स्थान से फायर यूनिट वेस्ट बोकारो के किसी भी क्षेत्र तक केवल 10 मिनट में पहुंच सकती है.
यह स्टेशन दो शक्तिशाली फायर टेंडरों से सुसज्जित है, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 5000 लीटर पानी और 500 लीटर मैकेनिकल फोम की है. इसके अतिरिक्त कर्मियों के लिए सुरक्षा जैकेट्स, रेस्क्यू टूल किट्स, स्मोक कटर लाइट्स, फुल-बॉडी हार्नेस, ब्रीदिंग अप्परैटस सहित तमाम अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं. यहां की फायर टीम वेस्ट बोकारो से आगे रामगढ़, कुजू, मांडू, मोरांगी और हज़ारीबाग जैसे क्षेत्रों में फैले 30 से 40 किलोमीटर के दायरे में भी सहायता पहुंचाती है.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पहलगाम हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले