Latehar: जिला पशुपालन विभाग लातेहार द्वारा बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पशु शल्य चिकित्सक डॉ रवि नंदन कुमार के सम्मान में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. देवनाथ चौरसिया उपस्थित थे.
उन्होंने डा रवि चंदन कुमार के योगदान को अविस्मरणीय बताया. समारोह के दौरान विभाग के कई अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और सहयोगी कर्मियों के साथ बिताए पलों को याद किया.
जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया ने शॉल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.डॉ सुशील बेग ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्र पाल भगत ने किया.
इस अवसर पर सभी कर्मियों ने सेवानिवृत्त डॉक्टर रवि नंदन कुमार के सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को प्रेरणास्रोत बताया. समारोह के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया.
मौके पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शोभामनी मरांडी, डॉ डी केरकेटा, डॉ नरेश कुमार साहू, डॉ अश्विनी यादव, डॉ मौर्य, सुधीर सिंह, राजकुमार यादव, अमित कुमार तमन्ना, विनय सिंह, दशरथ मुंडा, विनोद कुमार, शत्रुघ्न पांडे, पोलश कुजूर और सौरव कुमार आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में डॉ कुमार और अन्य ने पौधरोपण किया.
इसे भी पढ़ें- ICSE 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी