New Delhi: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध की कीमतों में इज़ाफ़ा किया है. पीटीआई के अनुसार, कंपनी ने दूध के दाम में
2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दूध की बढ़ी हुई कीमतें 1 मई से देशभर में लागू होंगी.
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के अनुसार, यह मूल्य वृद्धि ऊर्जा, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और पशु आहार की लागत में वृद्धि के कारण की गई है. GCMMF का कहना है कि उपभोक्ताओं द्वारा चुकाए गए प्रत्येक रुपये में से लगभग 80 पैसे दूध उत्पादकों को दिए जाते हैं, जिससे किसानों को लाभ होता है और दूध उत्पादन को प्रोत्साहन मिलता है.
अमूल दूध की नई कीमतें (1ली. पैक)
अमूल गोल्ड: ₹62
अमूल बफ़ेलो (भैंस का दूध): ₹74
अमूल शक्ति: ₹56
अमूल ताज़ा: ₹50
अमूल स्लिम एंड ट्रिम: ₹46
इसे भी पढ़ें- ICSE 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी