Jamshedpur : जुगसलाई गौशाला रोड के दुबे मोहल्ला निवासी राजवीर मेहता उर्फ राजेश मेहता को चाकू मार कर घायल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को राजवीर के सदर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना गुरुवार की रात 11 बजे मिली. पुलिस ने वहां पहुंचकर उसका बयान लिया और प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने जुगसलाई शफीगंज मोहल्ला निवासी आरोपी सन्नी सिंह उर्फ सन्नी सरदार को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : जुगसलाई की महिला का सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर में मौत, पैसे की कमी के कारण वहीं किया दाह संस्कार
उसके पास से खून लगा चाकू बरामद किया गया. गिरफ्तारी के दौरान सन्नी ने बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर जेएच 05 एबी- 5832 से भागने का भी प्रयास किया. इस दौरान उसने टाइगर मोबाइल नंबर 42 की सरकारी मोटरसाइकिल नंबर – जेएच 05 सीके- 2237 को धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इधर पुलिस ने संजय उरांव के बयान पर बाइक क्षतिग्रस्त करने की प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले में जुगसलाई पुलिस ने जुगसलाई के बाबा कुटी निवासी आकाश वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है.