Ranchi : हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना के तहत शहरी क्षेत्र के श्रमिकों को हर विभाग में काम उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची नगर निगम भी निगम क्षेत्र के शहरी श्रमिकों के अपने यहां के निर्माण योजनाओं में प्राथमिकता दे रहा है. ठीक ऐसा ही एक कदम निगम के इंजीनियरिंग शाखा द्वारा सड़क और नाली निर्माण काम में दिया जा रहा है. दरअसल इंजीनियरिंग शाखा ने कुल 17 वार्डों में कुल 4 करोड़ की लागत से नाली और सड़क निर्माण की योजना बनायी है. इसके लिए बकायदा टेंडर भी जारी हो गया है. जारी टेंडर में स्पष्ट निर्देश है कि क्रियान्वित किये जा रहे योजना का काम मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों द्वारा कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-Tokyo Paralympics : भारत को बैडमिंटन में एक और सोना, शटलर कृष्णा नागर ने बढ़ाया देश का मान
जानें, किन वार्डों में पीसीसी, ड्रैन के लिए निगम ने निकाला है टेंडर
वार्ड 4 : दाउद निगम बड़गाई में सड़क निर्माण – 13.58 लाख
वार्ड 5 : एक्ता नगर, बुटी मोड़ में पीसीसी सड़क – 10.90 लाख
वार्ड 7 :
- कोहारा टोली, आनंद नगर में आरसीसी ड्रैन निर्माण काम – 11.40 लाख
- पाहन टोली, बोसको नगर में पीसीसी रोड निर्माण – 13.41
वार्ड 9 :
- सतर कॉलोनी मदरसा नगर में पीसीसी रोड – 15.02 लाख
- संस्कृति विहार रोड में पीसीसी रोड और आरसीसी ड्रैन निर्माण – 11.51 लाख
- ढेला टोली में पीसीसी सड़क निर्माण काम – 16.89 लाख
वार्ड 14 : धुमसा टोली, चुटिया में आरसीसी ड्रैन और पीसीसी रोड निर्माण काम – 17.26 लाख
वार्ड 16 : पथलकुदवा स्थित गौस पक कॉलोनी में आरसीसी ड्रैन निर्माण काम – 11.78 लाख
वार्ड 22 : निजाम नगर, हिंदपीढ़ी में पीसीसी निर्माण काम – 18.96 लाख
वार्ड 24 :
- जे.एन. कॉम्पेलक्स से अनिल सिंह पटेल कम्पाउंड में आरसीसी ड्रैनेज सिस्टम निर्माण काम – 18.71 लाख
- चैम्बर गली में बिटुमिनस रोड निर्माण काम – 15.81 लाख
वार्ड 29 : सेंकेड नसरूद्द्दीन लेन में आरसीसी ड्रैन निर्माण – 13.53 लाख
वार्ड 34 : विभिन्न इलाकों में पीसीसी रोड और पेवर्स ब्लॉक और ड्रैन सिस्टम निर्माण काम – 61.24 लाख
वार्ड 36 : जगन्नाथपुर न्यू पुनदाग में पीसीसी सड़क – 19.36 लाख
वार्ड 37 : पाहन कोड, जगन्नाथपुर में पीसीसी रोड निर्माण काम – 13.14 लाख
वार्ड 40 :
- संत थोमस एएन क्वाटर में बिटुमिनस रोड निर्माण काम – 14.07 लाख
- अमर आर्या में पीसीसी रोड निर्माण – 14.13 लाख
- ठाकुर कोचा में ड्रैन सिस्टम निर्माण – 22.74 लाख
वार्ड 41 : पटेल स्कूल रोड में ड्रैन सिस्टम निर्माण काम – 19.85 लाख
वार्ड 47 : कैलाश नगर, नामुकम में पीसीसी सड़क निर्माण – 10.00 लाख
वार्ड 49 : घाघरा में पीसीसी रोड निर्माण – 14.21 लाख
वार्ड 50 :
- साकेत नगर में पीसीसी सड़क – 10.21 लाख
- हुंडरू बस्ती में पीसीसी रोड निर्माण काम – 12.67 लाख
क्या है मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना
मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना (मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना) की शुरूआत बीते साल 14 अगस्त को हुई थी. मनरेगा की तर्ज पर यह योजना शुरू की गयी है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों की तरह ही शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी बेरोजगारों को साल में 100 दिनों के लिए रोजगार गारंटी का वादा किया गया है. योजना का लक्ष्य लगभग 31% शहरी आबादी को लाभान्वित करना है.
इसे भी पढ़ें-पश्चिम सिंहभूम के शिक्षकों को मिला शिक्षा में योगदान के लिए सम्मान
[wpse_comments_template]