Bermo : बोकारो थर्मल रेलवे पुल से 21 वर्षीय छात्र कोनार नदी में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. यह घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जा रही है. छात्र की पहचान 21 वर्षीय छात्र रमेश कुमार के रुप में हुई है. रमेश बोकारो थर्मल 6 यूनिट कैंप एरिया का निवासी है. लोगों ने घटना की जानकारी बोकारो थर्मल थाना को दी गयी. पुलिस परिजन और लोगों की मदद से रमेश के शव को ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
टूटे हुए स्लैप से नदी में गिरा, परिवार में मातम का माहौल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रमेश कुमार अपने चाचा के साथ बोकारो थर्मल के रेलवे पुल से जा रहा था. उस पुल में जगह-जगह पर स्लैप क्षतिग्रस्त और टूटे हुए हैं. पुल पार करने के दौरान वह टूटे हुए स्लैप से नीचे गिर गया. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव तेज था. जिसके कारण वो खुद को संभाल नहीं सका और नदी में बह गया. रमेश कुमार केबी कॉलेज का छात्र है. वह अपने मां-बाप का एकलौता बेटा था. उसके पिता सुरेश राम राजमिस्त्री है. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है.
इसे भी पढ़े : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया धमाका, कहा, अपमान नहीं सहूंगा, कांग्रेस पार्टी में नहीं रहूंगा, भाजपा में नहीं जा रहा
पुल की ऊंचाई नदी से है 50 फिट
राकेश के चाचा का कहना है कि पुल की ऊंचाई नदी से लगभग 50 फिट है. ऐसे में गिरने के दौरान उसे चोट भी लगी होगी. उसके चाचा ने बताया कि दोनों पुल से जा रहे थे. तभी यह घटना हुई. पुल से नीचे उतरकर उन्होंने अपने भतीजे को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वो पकड़ नहीं सके.
इसे भी पढ़े : भोग वितरण पर रोक के खिलाफ नागरिक सुविधा मंच ने तीन अक्टूबर को बुलाई पूजा समितियों की बैठक
[wpse_comments_template]