Jamshedpur : केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अप्रत्यक्ष रुप से हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार का एक सूत्री कार्यक्रम केन्द्र सरकार की आलोचना करना रह गया है. केन्द्र की योजनाओं को यह सरकार ठीक से लागू नहीं कर पा रही है. लेकिन आलोचना या प्रोटोकॉल तोड़ने में आगे है. उक्त आरोप केन्द्रीय मंत्री ने जमशेदपुर में श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में लगाया. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया. उन्होंने सभी राज्य सरकारों से संवाद कायम किया. सभी सरकारों को मदद की. लेकिन झारखंड की सरकार ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. जो बातें मीडिया में नहीं जानी चाहिए, उसे सार्वजनिक किया. उन्होंने हेमंत सरकार पर कोविड काल में फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने पीड़ितों खासकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े लाभुकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जारी की. इसमें लाभुकों को केन्द्र की ओर से आगामी नवंबर तक मुख्य खाद्यान्न दिया जाना है. लेकिन झारखंड सरकार केन्द्र सरकार की ओर से मुफ्त मुहैया कराए गए राशन को भी ठीक से नहीं बंटवा रही है. यहां आए दिन आपराधिक वारदातें हो रही हैं. लेकिन सरकार विधि व्यवस्था पर लगाम नहीं लगा रही है.
केन्द्रीय मंत्री के भाषण में अंत तक छाए रहे मोदी
प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री के भाषण में शुरु से लेकर अंत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार छाई रही. 2014 से लेकर अब तक के मोदी के कार्यकाल की चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों (कांग्रेस शासन) में लूट खसोट और भ्रष्टाचार होता था. वहीं मोदी की सरकार ने गरीबों की उक्त परिपाटी पर रोक लगाई और गरीबों तक योजनाएं पहुचाईं. केंद्र की मोदी सरकार जनता की सरकार है, इसलिए सारे काम जनता के हित में किए जा रहे हैं. पूर्व की कांग्रेस की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के एक प्रधानमंत्री (स्व. राजीव गांधी) ने लाल किले से खुद स्वीकार किया था कि जनता के लिए 100 रुपए भेजने पर 85 रुपए बिचौलियों और दलालों के पास चला जाता है. लेकिन मोदी सरकार ने उस व्यवस्था पर लगाम लगाई. देश के 34 करोड़ गरीबों का खाता खोलवा कर उनका पैसा सीधे उनके खाते में भेजा. इससे बिचौलिया प्रथा और भ्रष्टाचार खत्म हुआ. अपने भाषण में विस्तारवादी चीन की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति के आगे चीन को गलवान और डोकलाम में पीछे हटना पड़ा. आज विश्व में भारत मजबूती के साथ खड़ा है. आने वाले समय में भारत के 62 प्रतिशत युवाओं के आत्मनिर्भर होने की ताकत पर भारत विश्व गुरु बनेगा.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने संबोधित किया. कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन, सिंहभूम ड्रग्स एसोसिएशन, जमशेदपुर बार एशोसिएशन, अग्रहरि समाज, वस्त्र विक्रेता संघ, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया), जुगसलाई गौशाला संघ, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसमें इंदर अग्रवाल, अशोक भालोटिया, विजय आनंद मुनका, मुरलीधर केडिया, राजेश शुक्ला, जमशेदपुर वाणिज्यकर बार एशोसिएशन के सतीश कुमार सिंह, राजेश रिंगसिया, निर्मल काबरा, दिलीप गोयल, अशोक मोदी, अरूण बांकरेवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, जिला मंत्री अनिल मोदी आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]