Jamshedpur : टाटा मोटर्स में इस बार हुए बोनस समझौते के अनुसार स्थायी किए गए 291 बाईसिक्स कर्मियों की सूची प्रबंधन की ओर से जारी कर दी गई है. सूची को टेल्को लेबर ब्यूरो के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है. जिसे देखने के लिए कर्मचारियों की भीड़ लगी रही. सूची के अनुसार कर्मचारियों को तिथिवार मेडिकल के लिए बुलाया गया है. मेडिकल की तिथि पांच नवंबर से 13 अक्टूबर के बीच रखी गई है. साथ ही डीजीएम की ओर से जारी नोटिस के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षा के एक दिन पहले सेंट्रल इंप्लाइमेंट ब्यूरो में रिपोर्ट करने कहा गया है. इसमें कहा गया है कि जो कर्मी ए शिफ्ट में कार्यरत हैं वे सीईबी में बी शिफ्ट में रिपोर्ट करें और जो जो बी शिफ्ट में कार्यरत हैं वे ए शिफ्ट में रिपोर्ट करें. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को पांच पासपोर्ट साइज फोटो लाल रंग के बैकग्राउंड में, बैंक एकाउंट नंबर और आधार कार्ड के फोटो कॉपी के साथ सीईबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि यदि निर्धारित तिथि में अभ्यर्थी रिपोर्ट नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा कि वे इस अवसर का लाभ नहीं लेना चाहते.
देखें पूरी सूची:
[wpse_comments_template]