Ranchi : पिछले कुछ दिनों से मेयर आशा लकड़ा और निगम के अधिकारियों के बीच चल रही खींचतान अब खत्म हो गयी है. बीते 27 सितंबर को अधिकारियों ने मेयर की असंवैधानिक टिप्पणी पर सवाल उठाकर निगम परिषद में भाग लेने से मना कर दिया था. गुरुवार को जब निगम की बैठक शुरू हुई, तो अधिकारी आये, लेकिन काला बिल्ला लगाकर. हालांकि बैठक में हंगामा नहीं हुआ. बैठक बाद मेयर ने मीडिया के समक्ष स्वीकार किया है कि अगर उनके कहे किसी बात या शब्द से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह जनहित में उन शब्दों को वापस लेती है. इसके साथ मेयर ने यह भी कहा कि भविष्य में जब भी वह समीक्षा बैठक करेंगी, तो अधिकारी जरूर उपस्थित रहेंगे. निगम परिषद में सहमति बनी है कि शहर के 1.80 लाख घरों को राहत देने के लिए निगम राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग करेगी कि बिना नक्शे के बने इन घरों पर किसी तरह की कार्रवाई न की जाये. इसके लिए सरकार से रेगुलराइजेशन एक्ट लाने की मांग की जायेगी, ताकि अवैध रूप से बने घरों के नक्शे को पास किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- मनोहरपुर में कुछ घंटे में हुई 96.6 मिमी बारिश, पुल के 12 फीट ऊपर से बह रहा पानी
बकरी बाजार में बनेगा पार्किंग स्थल, अपर बाजार में चलेगा ई-रिक्शा
बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मेयर ने निगम परिषद में लिये फैसले की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजधानी में अपर बाजार को जाम मुक्त करने की दिशा में फैसला हुआ कि निगम के बकरी बाजार स्टोर रूम में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. पार्किंग बनने के बाद अपर बाजार के दुकानदारों को पार्किंग की उचित जगह मिलेगी. अपर बाजार में सामान खरीदने आने वाले लोगों के लिए निगम ने कुछ इलाकों में पांच-पांच ई-रिक्शा चलाने का फैसला किया है. मेयर ने कहा कि अभी सीमित तौर पर ई-रिक्शा चलाने का उद्देश्य यह है कि इससे अपर बाजार में जाम नहीं लग सकेगा.
इसे भी पढ़ें- महज छह महीने में ही नामकुम सीओ सुरेंद्र उरांव का हुआ तबादला, JAS अफसरों में कई तरह की चर्चाएं
कई प्रस्तावों पर बनी सहमति
- राजधानी के विभिन्न वाटर बॉडीज के 15 मीटर के दायरे में किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगायी गयी है. इस फैसले पर भी समीक्षा करने के लिए राज्य सरकार पत्र लिखने का निर्णय हुआ. फैसला हुआ कि सरकार से यह पूछा जाये कि वॉटर बॉडीज के कितने दूर तक की भूमि पर निर्माण पर रोक लगायी जाये.
- राजधानी के गली-मोहल्ले में जलसंकट को देखते हुए सभी वार्डों में बोरिंग कर टंकी लगायी जायेगी. इसके लिए सरकार से 19 करोड़ रुपये की मांग सरकार से की जाएगी.
- दुर्गापूजा, दीपावली, छठ, सोहराय पर्व में सफाई को लेकर फैसला हुआ कि कोविड को ध्यान में रखकर हर पंडाल में सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी. पर्वों की सफाई को लेकर 4 और 5 अक्टूबर को विशेष बैठक होगी. इस दौरान हर वार्डों की स्थिति, लाइट की व्यवस्था पर फैसला किया जाएगा.
[wpse_comments_template]