गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के धारियाडीह स्थित एक कुआं से 17 नवंबर को 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला निवासी मो. बाबू कुरैशी के रूप में हुई. बताया जाता है कि ववह पिछले तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला था. परेशान परिजनों ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. लापता शख्स का शव मिलने की सूचना पर डीएसपी संजय राणा और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. डीएसपी संजय राणा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. इधर बाबू कुरेशी का शव मिलने से परिजनों में शोक का माहौल है.
यह भी पढ़ें : प्रबंधन से वार्ता विफल, आश्रित संघ बैठा धरना पर
[wpse_comments_template]